नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी वनडे विश्व कप के अभ्यास मैचों के शेड्यूल को जारी कर दिया। आईसीसी ने बुधवार (23 अगस्त) को बताया कि विश्व कप के मुख्य मुकाबलों से पहले 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच खेलेगी। 30 सितंबर को उसका मुकाबला गुवाहाटी में इंग्लैंड और तीन सितंबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से होगा।
पांच अक्तूबर को विश्व कप की शुरुआत से पहले 10 टीमें 50 ओवर के दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी। भारत के तीन अलग-अलग शहरों में मैच आयोजित किए जाएंगे। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के साथ-साथ हैदराबाद को भी अभ्यास मैचों की मेजबानी मिली है। हैदराबाद में लीग राउंड के तीन मैच भी खेले जाएंगे। इस मैदान पर पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से छह अक्तूबर और श्रीलंका से 10 अक्तूबर को होगा। इस बीच, नौ अक्तूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। अहमदाबाद में पांच अक्तूबर को उद्घाटन मैच और 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें क्वालिफायर्स के तहत इस टूर्नामेंट में पहुंची हैं।
अभ्यास मैच का शेड्यूल
तारीख मैच जगह
29 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका गुवाहाटी
29 सितंबर दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान तिरुवनंतपुरम
29 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हैदराबाद
30 सितंबर भारत बनाम इंग्लैंड गुवाहाटी
30 सितंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड तिरुवनंतपुरम
2 अक्तूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश गुवाहाटी
2 अक्तूबर न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम
3 अक्तूबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका गुवाहाटी
3 अक्तूबर भारत बनाम नीदरलैंड तिरुवनंतपुरम
3 अक्तूबर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद