World Cup Qualifier के सुपर-6 राउंड के एक अहम मैच में नीदरलैंड ने ओमान को हरा दिया. इस मुकाबले में ओमान के लिए अयान खान ने शतक ठोका. ये उनका पहला वनडे शतक है. लेकिन, अयान के शतक के बावजूद ओमान की टीम हार गई. ओमान का भारत से गहरा नाता है. वो भोपाल में पैदा हुए हैं और मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेला है. लेकिन, ज्यादा मौके नहीं मिले तो ओमान चले गए थे और अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक जड़ा.
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 में क्वलीफाई करने की नीदरलैंड्स की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए अहम मैच में नीदरलैंड्स ने ओमान को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 74 से हार का स्वाद चखाया।
नीदरलैंड की धमाकेदार जीत
हरारे के मैदान पर ओमान के कप्तान ने टॉस जीतकर नीदरलैंडस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीदरलैंड्स की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले विकेट के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ऑ डॉड ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। डॉड 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विक्रमजीत ने वेस्ले बैरेसी के साथ मिलकर भी दूसरे विकेट के लिए अर्धशतक पार्टनरशिप जमाई।
अयान खान की शतकीय पारी गई बेकार
363 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम किसी भी समय मैच में नजर नहीं आई। टीम ने अपने पहले चार विकेट महज 102 के स्कोर पर गंवाए। इसके बाद अयान खान ने शोएब खान के साथ मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। शोएब 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अयान ने 92 गेंदों में 105 रन की लाजवाब पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ओमान की टीम 6 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।