भोपाल। मुंबई में पिछले दिनों खेली गई विश्व मलखंब प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली उज्जैन मध्य प्रदेश की खिलाड़ी पूजा मालवीय ने प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और उन्हें चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला मल्लखंब संघ उज्जैन के सचिव लीलाधर कहार, कोषाध्यक्ष विजय वाली, मनु गादिया, भारतीय मलखंब टीम के कोच योगेश मालवीय और खिलाड़ी राजवीर सिंह मौजूद भी थे।
SEE THIS ALSO – बाघा बॉर्डर की अनुभव यात्रा के लिए युवाओं के दल ने किया प्रस्थान
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने विश्व मलखंब प्रतियोगिता में पूजा मालवीय के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूजा मालवीय ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश के प्राचीन खेल मलखंब को राज्य खेल का दर्जा प्राप्त है और इसके विकास में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूजा मालवीय ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पोल एवं रोप मल्लखंब के टीम इवेंट में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर मलेशिया की टीम रही। भारतीय टीम में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दो-दो तथा कर्नाटक एवं तेलंगाना के एक-एक इस प्रकार कुल 6खिलाड़ियों ने भागीदारी की।