25.8 C
New Delhi
Sunday, March 9, 2025

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एमेलिया केर (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और हेली मैथ्यूज (68 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से गुरुवार 6 मार्च 2025 की रात लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 16वें मैच में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 9 गेंदें शेष रहते 4 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गर्ईं। यूपी वॉरियर्स की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। उसके 7 मैच में 2 जीत के साथ सिर्फ 4 अंक हैं। वह अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है। अब उसका सिर्फ एक मैच बाकी है। जो 18 मार्च को खेला जाना है।

दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस 6 मैच में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात जायंट्स के 6 मैच में 6 अंक हैं। वह महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 6 मैच में 4 अंक है।

गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के पास शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है। डब्ल्यूपीएल में शीर्ष टीम सीधे फाइनल में पहुंचती हैं, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं।

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के मैच की बात करें तो हेली मैथ्यूज ने डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 46 गेंद का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वह 14वें ओवर में 127 रन के स्कोर पर आउट हुईं, लेकिन तब तक टीम जीत के करीब पहुंच गई थी। इससे पहले हेली मैथ्यूज ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।

यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उसने ओपनर जॉर्जिया वॉल (55 रन, 33 गेंद,12 चौके) के अर्धशतक से शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वेलिंगटन में 13 अक्टूबर 2000 को जन्मीं न्यूजीलैंड की बॉलिंग ऑलराउंडर एमेलिया केर (38 रन, 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 150 रन ही बना पाई। एमेलिया केर हालांकि बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।

हरमनप्रीत कौर ने एमेलिया केर को इस सत्र में पहली बार पारी के आगाज के लिए भेजा, लेकिन वह 10 रन ही बना पाईं। नैट साइवर ब्रंट (37 रन, 23 गेंद, 7 चौके) ने मैूथ्यूज का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 92 की साझेदारी की। नैट साइवर ब्रंट ने इस दौरान डब्ल्यूपीएल में 800 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाली चौथी बैटर बनीं।

जॉर्जिया ने साथी ओपनर ग्रेस हैरिस (28 रन, 3 चौके, 1 छक्का) संग मिलकर 7.5 ओवर में 74 रन जोड़े। हालांकि, ग्रेस हैरिस के पवेलियन लौटने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से यूपी वॉरियर्स के लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। अपना दूसरा ही डब्ल्यूपीएल मैच खेल रहीं जॉर्जिया ने एमेलिया केर पर लगातार 3 चौके जड़े। हेली मैथ्यूज ने हैरिस को पवेलियन भेजकर मुंबई इंडियंस को राहत की सांस दिलाई।

इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 14 गेंद में 3 विकेट झटक लिए। एमेलिया केर मुंबई इंडियंस की सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने अपनी ‘रॉंग उन’ गेंद पर किरण नवगिरे के रूप में पहला विकेट झटका। यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। दीप्ति शर्मा ने 25 गेंद में 2 चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया।

सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में 3 चौके से 16 रन बनाए। एमेलिया केर ने अंतिम ओवर में 2 विकेट चटकाये। एमेलिया केर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह उनका डब्ल्यूपीएल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हेली मैथ्यूज ने नैट साइवर ब्रंट ने जॉजिया को अपना शिकार बनाया। यूपी वारियर्स अंतिम 12.1 ओवर में महज 76 रन ही बना पाई और 9 विकेट गंवाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles