नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की 2-0 हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2023-25 (WTC Ranking 2023-25)में बड़ा बदलाव हुआ है। कीवियों का क्लीन स्वीप करके कंगारू टीम को रैंकिंग में फायदा हुआ है। भारत शीर्ष पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी 2021 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था। डब्ल्यूटीसी 2023-25 की स्टैंडिंग देखकर फिलहाल ऐसा लग रहा है कि इन तीनों में से 2 टीमों के फाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा है। जून 2025 में डब्ल्यूटीसी के इस साइकल का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स सिस्टम के अनुसार, एक टीम को टेस्ट जीतने पर 12 अंक, टाई होने पर छह अंक, ड्रॉ होने पर चार अंक और हार पर कुछ नहीं मिलता है। प्रत्येक टीम डब्ल्यूटीसी साइकल में अलग-अलग संख्या में टेस्ट खेलती है। ऐसे में रैंकिंग का फैसला प्वाइंट्स के आधार पर होता है। धीमी ओवर गति पर अंक काटे जाते हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के इस डब्ल्यूटीसी साइकल में तीन टेस्ट जीतने के बावजूद केवल 21 अंक हैं।
India on top
इंग्लैंड को 4-1 से टेस्ट सीरीज में हराकर भारत शीर्ष पर है। वह अगले कुछ महीने शीर्ष पर बना रहेगा। बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट कुछ दिनों तक नहीं खेला जाएगा। भारत को इस साइकल में अभी 3 टेस्ट सीरीज खेलनी है। इनमें से 2 सीरीज घरेलू होंगी। सितंबर में बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से अक्टूबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Australia दूसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ड्बल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। इस साइकल में उसे केवल एक टेस्ट सीरीज खेलनी है। वह साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की मेजबानी करेगी। इसी टेस्ट सीरीज से पिछली बार भी दोनों फाइनलिस्ट तय हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था।
New Zealand तीसरे नंबर पर
न्यूजीलैंड की टीम भले ही तीसरे नंबर पर खिसक गई हो, लेकिन उसके अभी काफी मैच बाकी हैं। सितंबर-अक्टूबर में कीवी टीम को श्रीलंका दौरा करना है। इसके बाद वह अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। फिर नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। यह 3 मैचों की सीरीज इस साइकल में उसकी आखिरी सीरीज होगी।