भोपाल। जेवियर ब्लू ने जेवियर क्रिकेट लीग में खिताबी जीत दर्ज की है। उसने फाइनल मुकाबले में जेवियर-11 को दस रनों से पराजित कर दिया। जेवियर मैदान पर रविवार को खेले गए इस मुकाबले में जेवियर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। उसकी ओर से अफान ने 31 रनों की शानदार पारी खेली। केविन ने तीन विकेट लिए। जवाब में जेवियर-11 की टीम 106 रन ही बना सकी। केविन ने 20 रनों का योगदान दिया। यहां सीनियर क्रिकेटर सरगम विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
ये रहे
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: केविन जोजफ, फील्डर: शिवम शर्मा, गेंदबाज: विनित,
मैन ऑफ द सीरीज: अफान।