नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शतकीय पारी खेलकर पूरी महफिल लूट ली, लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल की पारी भी इस मैच में खास रही। वो यशस्वी ही थी जिन्होंने एक छोर से वैभव का पूरा साथ निभाया साथ ही उनकी इस तूफानी पारी के दौरान उनका हौसला बढ़ाते रहे। यशस्वी ने भी इस मैच में गुजरात के खिलाफ टीम के लिए अहम 70 रन की पारी खेली और नाबाद रहे।
गुजरात के खिलाफ वैभव और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी। वैभव तो 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन यशस्वी क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने आईपीएल में 2000 रन पूरे किए और फिर उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
जायसवाल ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में 175.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली। यशस्वी ने अपनी पारी में 2 छक्के और 9 चौके भी लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में 2000 रन भी पूरे कर लिए। यशस्वी ने आईपीएल में 2000 रन 62 पारियों में पूरे किए और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने ऐसा कमाल इस लीग में 63 पारियों में किया था। आईपीएल में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले बैटर्स की लिस्ट में यशस्वी 5वें नंबर पर आ गए जबकि सचिन अब छठे नंबर पर चले गए।
IPL में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बैटर
48 – क्रिस गेल
52 – शॉन मार्श
57 – ऋतुराज गायकवाड़<br>60- केएल राहुल<br>62 – यशस्वी जयसवाल
63 – सचिन तेंदुलकर
64 – शेन वॉटसन/ऋषभ पंत
65 – जोस बटलर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि गुजरात और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने वैभव की शतकीय पारी साथ ही यशस्वी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।