नई दिल्लीः टेस्ट के बाद टी-20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते युवा यशस्वी जायसवाल सुर्खियों में बने हुए हैं। एक साक्छात्कार में जायसवाल ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह ‘आने वाले कल के लिए तैयार’ रहें। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते 21 वर्षीय जायसवाल ने भारतीय टीम में जगह बनाई और टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में ही शानदार शतक लगाया।
इसके बाद टी20 में मौका मिलने पर दूसरे मैच में ही शानदार अर्धशतक लगाया। जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में अपने मौके का फायदा उठाते हुए 51 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए, यह सबसे छोटे प्रारूप में उनका पहला अर्धशतक था। शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया। इसके बाद जयसवाल ने संवाददाताओं से कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है।” भारत की इस जीत के चलते सीरीज 2-2 से बराबरी पर पहुंच गई और इससे रविवार को होने वाला मुकाबला निर्णायक हो गया।
भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व का क्षण
यशस्वी जायसवाल ने कहा “मैं इसे जारी रखना और आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं आज खुश हूं लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार हूं। यह (अर्धशतक) वास्तव में विशेष था, भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व का क्षण होता है। बेशक, इसके पीछे बहुत सारी सोच और कड़ी मेहनत है। मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं कि मैं आज खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम हूं और यह अच्छा हुआ।”
पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो हार के बाद, भारत ने ईशान किशन को टीम से बाहर किया और शुभमन गिल के साथ जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया। नई सलामी जोड़ी अपने पहले और सीरीज के तीसरे मैच में फ्लॉप रही और केवल छह रन ही बना सकी। हालांकि भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की और अपने सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखी।
सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
सीरीज के चौथे मैच में शनिवार को 179 रनों का पीछा करते हुए, जायसवाल और गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए टी20 में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इन दोनों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की। ऐसे में जायसवाल से पूछा गया कि क्या यह नए युग की शुरुआत है। इस पर उन्होंने कहा “उन्होंने (रोहित और राहुल) ने जो किया है वह अद्भुत है। वे खेल के दिग्गज हैं। मुझे लगता है कि हमें बस आगे बढ़ने की जरूरत है और वह करने की कोशिश करनी चाहिए जो हम कर सकते हैं। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।”
सीनियर के साथ हुआ भरपूर फायदा
यशस्वी ने कहा कि वह कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा करने के अवसर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जायसवाल ने कहा “हमारे पास रोहित भैया, विराट भैया, हार्दिक भैया, सूर्या भैया और राहुल सर जैसे वरिष्ठों का एक अद्भुत समूह है। वे जिस तरह से बात करते हैं, मैं उनके अनुभवों को सुनना सुनिश्चित करता हूं और उन्होंने खुद को कैसे आगे बढ़ाया… मैं उनकी बातचीत से जितनी संभव हो उतनी जानकारी इकट्ठा करने और उसे अपने खेल में डालने की कोशिश करता हूं।