17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में योगेश-मोहन चैंपियन बने

भोपाल| योगेश दुबे और मोहन द्विवेदी 24वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में चैंपियन बने है। फाइनल मुकाबले में योगेश ने सुरेश परियानी को 11-6, 11-7 से हराया। जबकि मोहन ने पंकज जैन को 11-9, 11-8 से हराया। युगल में मोहनऔर जोड़ीदार ने पंकज-शशि को 11-7, 13-11 से हराते हुए खिताब जीता। महिला वर्ग में निशा-अफरा की जोड़ी चैंपियन बनी। उन्होंने फाइनल में यशा-इफ्रा की जोड़ी को 11-5, 11-6 से हराया। एक ओपन वर्ग के युगल फाइनल में सुरेश परियानी और आलोक गुप्ता की जोड़ी ने योगेश दुबे और कुलदीप सिंगोरिया की जोड़ी को 11-9, 11-9 से हराया। पुरस्कार वितरण डीएसओ विकास खराडकर, डाॅ. सुशील सिंह ठाकुर और टेबल टेनिस कोच मोइज्जम दुर्रानी ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles