22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

भोपाल की युवा जूडो खिलाड़ी पवित्रा भेटले भारतीय टीम में चयनित

भोपाल: राजधानी की प्रतिभावान युवा जूडोका पवित्रा भेटले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित हुई है। यह स्पर्धा 2 से 6 अक्टूबर तक दुशांबे में खेली जाएगी। इसमें भारत का 18 सदस्यीय भागीदारी करेगी। पवित्रा 78 बेट कैटेगरी को प्लेयर हैं। पवित्रा की मां बिट्टू शर्मा भी अपने टाइम को इंटरनेशनल जूडो प्लेयर रही हैं। वे 78 वैट कैटेगरी में खेलती रहीं और 90 के दशक में देश की टॉप जूडो प्लेयर रही हैं। उनके नाम इंटरनेशनल लेबल पर करीब 18 मेडल हैं। इसलिए बचपन से ही पवित्रा को घर में जूडो का माहौल मिला है। पवित्र के पिता प्रवीण भटेले नेशनल जूडो प्लेयर रहे हैं और फिलहाल कोच हैं। पवित्रा साई सेंटर भोपाल में रहकर अपने खेल को निखार रही हैं। वे पिछले महीने एशियन चैम्पियनशिप खेलकर लौटी हैं। उन्होंने रवानगी से पहले कहा कि वे दुशांवे में अपना 100 प्रतिशत परफार्मेंस देंगी। इसके लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया है। फिर मां-पिता का अनुभव भी मेरे साथ है।

भारतीय जूडो टीम इस प्रकार है:

अरूण कुमार, श्रृ्ध्दा कादुबल चोपाडे, दीप्ति देवी, श्रृति उनियल, हिमांशी टोकस, इसरूप नारंग, योगेश काशीनाथ धाडवे, आदितय सोलंकी, यश विजयन, सुनिथ सिंह, जतिन, क्रिश अल्पेश भाई राखोलिया, राहुल, अक्षिता शर्मा, सिमरन, पवित्रा भटेले, नवरूप व रोहित बशीर मजगुल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles