20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

जंपा बोले – मैंने जितने भी वनडे खेले हैं, उनमें यह मैच सबसे अधिक संतोषजनक

अहमदाबाद.
बेहतरीन गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उपयोगी योगदान देने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच को अपने लिए अभी तक का सबसे संतोषजनक वनडे करार दिया। जंपा ने 19 गेंद पर 29 रन बनाने के बाद 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने डेविड विली का दौड़ लगाकर शानदार कैच भी लिया।

इस लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 33 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक जितने भी वनडे मैच खेले हैं उनमें इस मैच का प्रदर्शन सबसे अधिक संतोषजनक रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में योगदान देकर वास्तव में मुझे अच्छा लगा। मैं और मिशेल स्टार्क पारी को लंबा खींचने पर बात कर रहे थे और हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक था।’’

जंपा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में योगदान और उसके बाद एक बहुत अच्छा कैच लपकना शानदार रहा। मेरे कहने का मतलब है कि मुझे विश्व में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक नहीं माना जाता है लेकिन इस पर काम करना संतोषजनक रहा जिसके कारण मुझे इस तरह के परिणाम मिले। इसलिए मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’

गेंदबाजी करते हुए उन्होंने खतरनाक दिख रहे बेन स्टोक्स और मोईन अली के अलावा कप्तान जोस बटलर का विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य जंपा को अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, उतना मुश्किल नहीं है (यह स्वीकार करना कि उन्हें इस साल की शुरुआत में भारत दौरे के लिए नहीं चुना गया था)। मुझे टीम में चयन की उम्मीद थी। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा और चाहूंगा कि मुझे इस तरह का मौका मिले। मैं पहले भी कई बार यह बात कह चुका हूं।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles