भोपाल। बाबे अली मैदान में खेेल जा रहे भोपाल के अंडर-18 सिलेक्शन मैच में रेलवे यूथ क्लब के मैहूल सिंह तीन रन से शतक बनाने से चूक गए। रेलवे यूथ की टीम ने अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए। जवाब पारी खेलने उतरी आरसीसी की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। रेलवे ने 99 रन से आगे खेलते हुए सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। मैहूल सिंह ने 222 गेंदों में 97 रन की पारी खेली लेकिन तीन रन से शतक चूक गए।
टी-20 चैम्पियन वेस्टइंडीज का भारत ने किया 3-0 से सूपड़ा साफ
दर्शन ने 115 गेंदों में 58 रन बनाए। निश्चय ने 85 गेंदों में 21 और आर्यन ने 58 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। आरसीसी की ओर से तौसिफ, आयुष और सूरज ने 2-2 विकेट लिए। आरसीसी ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन बनाए थे टी टाइम पर अंपायर ने मैच को समाप्त कर दिया। इस प्रकार रेलवे विजय रहा। बीयू मैदान पर एनसीसीसी और चाणक्य क्लब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन चाणक्य क्लब ने 24 रन आगे खेलते हुए 106 रन पर सिमट गई। शिवांश ने 15, संजय ने 13, गौरव ने 14 रन बनाए। एनसीसीसी की ओर से चरणजीत ने 3, अविनाश और पृथ्वी ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी खेलने उतरी एनसीसीसी की टीम की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 26 ओवर में 79 रन ही बना सकी। पृथ्वी ने 21, संकल्प ने 18 रन का योगदान दिया। चाणक्य के आयुष ने 10 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए। दीपक ने 3 विकेट लिए।