18.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

कोहली की धमेकेदार पारी से टीम इंडिया की विराट जीत

टीम इंडिया ने रिकार्ड की बारिस की

हैदराबाद. शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 4 विकेट पर 209 रन बनाते हुए 8 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। भारत ने इस तरह से सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में कुल 27 छक्के लगे, जो भारतीय सरजमीं पर नया रेकॉर्ड है।
ओपनर लोकेश राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी20 इंटरनैशनल में खारी पीयरे की गेंद पर छक्का लगाकर 1000 रन पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 29वीं पारी (32 मैच) में टी20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे किए। टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दूसरे और कुल मिलाकर तीसरे नंबर पर हैं।

  • मैन ऑफ द मैच रहे कोहली
    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। विनिंग पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 12वां मौका था जब उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही विराट ने टी-20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर कर लिया है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और विराट के नाम संयुक्त रूप से यह रेकॉर्ड हो गया है। युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। चहल के नाम अब 35 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम भी 52 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 46 मैच खेले हैं। 42 मैचों में 51 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles