41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

रतनलाल चौधरी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंटः डीजीपी इलेवन ने जीता

भोपाल। मैन ऑफ द मैच राजेंद्र (59 रन और तीन विकेट) के दोहरे प्रदर्शन से डीजीपी इलेवन ने एमपीआरडीसी को 77 रन से हराते हुए रतनलाल चौधरी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बाबे आली मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में डीजीपी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7/192 रन बनाए। इसमें राजेन्द्र के अलावा विजय ने 46 और मंजीत ने 31 रनों की पारियां खेली। एमपीआरडीसी की ओर से सुनील को दो विकेट मिले। जीत के लिए 193 रन बनाने उतरी एमपीआरडीसी की टीम निर्धारित ओवर में 115 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कुशाग्र ने 30 रन, रत्नाकर झा ने 19 एवं सुनील 15 रनों का सहयोग दिया। डीजीपी इलेवन के गेंदबाज केजी शर्मा को तीन विकेट मिले। विजय के हाथ दो सफलताएं आईं। यहां पार्षद सोनू जैन, रवि वर्मा और एमपीआरडीसी के एजीएम एसआर अहिरवार ने पुरस्कार वितरण किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles