भोपाल। विकास (86) व यश साहू (52)के अर्धशतकों की मदद से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अंकुर लीग दो दिनी क्रिकेट मुकाबले में एनसीसीसी के खिलाफ 235 रन बनाए। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एनसीसीसी ने एक विकेट पर 30 रन बना लिए थे। उसे मैच जीतने के लिए शुक्रवार को 90 ओवर में करीब 206 रन और बनाने होंगे। अंकुर मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मयंक अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी ओर से विकास और यश के अलावा शोएब अख्तर ने 31, हर्षित परसाई ने 18 तथा लविन मंदानी ने 17 रन बनाए। एनसीसीसी की ओर से सागर यादव और वेदांत भारद्वाज ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अमित वर्मा, चेतन और समय त्रिपाठी को 1-1 विकेट मिले। इधर जवाबी पारी के दौरान दिन के आखिरी ओवर में एनसीसीसी के ओपनर गौरांग आठ रन बनाकर आउट हो गए।