भोपाल। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 11वीं सीनियर ड्रॉप रोबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गुरुवार को लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में डॉ. मंजू सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण आरजीपीवी, ईश्वर सिंह आर्य फाउंडर ड्रॉप रोबॉल , लता शर्मा महासचिव डीआरएफआई, डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों ने अपने प्रदेश के झंडे के साथ रंगारंग मार्च पास्ट किया।
सिंगल्स मुकाबलों में पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश में शानदार शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ को 11-3, 11-8 से पराजित किया। वहीं, सिंगर महिला मुकाबले में विगत 4 वर्षों से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मध्य प्रदेश की पूर्णिमा वर्मा ने ओडिशा को आसानी से 11-1, 11-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। डबल्स के पुरुष वर्ग के मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 11-6, 8-11, 11-4 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। वहीं, डबल्स वर्ग महिला में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 11-8, 11-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, पांडिचेरी, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात, केरल एवं मध्य प्रदेश के लगभग 400 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप में 152 पदकों के लिए खिलाड़ी मशक्कत करेंगे। अंपायरिंग की भूमिका ईश्वर पंघाल चेयरमैन नेशनल एंपायर कमेटी, अमन उत्तराखंड, जोशी कुमार बिहार, सी हरिहरन तमिलनाडु, अश्विनी हरियाणा, मोहम्मद सादिक महाराष्ट्र, अंकिता हरियाणा, सुखदा हरियाणा, शीतल गुजरात आदि कर रहे हैं। चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ हैं। जिसमें खिलाडिय़ों को ढेरों पुरस्कार एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे हैं।