नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बुधवार (4 दिसंबर) को मैच जीतना जरूरी था। ऐसा नहीं होने पर यूएई सेमीफाइनल में पहुंच जाती, लेकिन भारतीय टीम ने शारजाह में शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजों ने यूएई को 150 के अंदर आउट किया। इसके बाद 13 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने विस्फोटक अर्धशतक जड़कर टीम को 17 ओवर के अंदर जीत दिला दी।
युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूएई की टीम 137 रन पर 44 ओवर में आउट हो गई। दाएं हाथ के पेसर युद्धजीत गुहा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने आर्यन सक्सेना 9, मुदित अग्रवाल 4 औक अली असगर शम्स 2 को आउट किया।
आयुष म्हात्रे प्लेयर ऑफ द मैच
मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने जापान के खिलाफ 29 गेंद पर 54 रन बनाए थे। यूएई के खिलाफ उन्होंने 51 गेंद 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट भी लिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए थे।
वैभव सूर्यवंशी ने दिखाया दम
वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। यूएई के खिलाफ उनका जलवा देखने को मिला। उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 76 रन बनाए। 13 साल के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा।