भोपाल। एनसीसीसी ने 13वीं सेंट माइकल लीग में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी पर आसान जीत दर्ज की। वहीं अरेरा क्रिकेट अकादमी ने ज्योतिरादित्य को एक अन्य रोमांचक मुकाबले में छह रन से पराजित कर दिया। बाबे आली मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 80 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसकी ओर से पलाश ने 30 और विक्की ने 17 रन बनाए। एनसीसीसी के अनुभव और समय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनसीसीसी जरूरी रन तीन विकेट खो कर बना लिए। इसमें अनुपम 32 और जय ने 20 रनों का सहयोग किया। दूसरे मुकाबले में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन दास (57) और कशिश (46) और आदित्य (38) की पारियों के दम पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। पीयूष और जीवकार को दो-दो विकेट मिले। 177 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्योतिरादित्य अकादमी के बल्लेबाज 170 ही बना पाए। उसकी ओर से विकास राजपूत 69 रन बनाए। जबकि दानिश और राहुल ने 23-23 रन की पारियां खेलीं। समय और अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सीनियर क्रिकेटर राजीव सक्सेना और कोच तारिक खान ने ट्रॉफी प्रदान की।