16.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

39 साल का अफगान खिलाड़ी बना दुनिया नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC ने जारी की लेटेस्ट रैंकिंग

दुबई

अफगानिस्तान के दमदार खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. आसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें नबी नंबर 1 पर आ गए हैं. इससे पहले वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग मं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का कब्जा था. शाकिब अब एक स्थान नीचे खिसकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. नबी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. हालांकि अफगान टीम यह मैच हार गई थी.

दरअसल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं. अब तीसरा मुकाबला पेल्लेकल में बुधवार को खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला गया था. इस मुकाबले में नबी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे. नबी की इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. नबी को शानदार परफॉर्मेंस का रैंकिंग में फायदा मिला है. वे वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं.

बांग्लादेश के दिग्गज प्लेयर शाकिब वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर थे. लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं. शाकिब को 310 रेटिंग मिली है. वहीं नबी 314 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 288 रेटिंग मिली है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10वें पायदान पर हैं.

बता दें कि नबी का वनडे करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 158 मैचों में 3345 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 136 रन रहा है. नबी ने इस फॉर्मेट में 163 विकेट भी झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles