भाेपाल। रामकृष्ण यदुवंशी ने प्रशांत सेंगर काे 21-8, 21-7 से हराकर 26वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन( Inter Press Badminton ) प्रतियाेगिता का सिंगल खिताब जीता। और फिर नीरज मिलन के साथ मिलकर कुलदीप सिंगाेरिया और रामगाेपाल की जाेड़ी काे 21-9,21-8 से हराकर डबल खिताब अपने नाम किए। इसी तरह अाेपन ग्रुप में करण यादव ने डबल ट्राॅफी उठाई। करण ने सिंगल फाइनल में पवन शर्मा काे 21-19, 21-15 से हराने के बाद डबल्स खिताब भी जीता।
अाेपन डबल्स के फाइनल में करन यादव- सचिन रावत की जाेड़ी ने पवन शर्मा- सुनील पंडया की जाेड़ी काे 21-15, 21-18 से हराया। महिला कैटेगरी में उदिता वर्मा चैम्पियन बनीं। उन्हाेंने फाइनल में संस्कृति काे 21-10, 21-15 से हराया। टीटी नगर स्टेडियम में अायाेजित इस तीन दिनी प्रतियाेगिता शहर के 100 से ज्यादा मीडिया से जुड़े खिलाड़ियाें ने भागीदारी की। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण सचिव खेल एवं युवा कल्याण मप्र शासन पी नरहरि और भाेपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने किया। विजेताअाें काे चमचमाती ट्राॅफी और ट्रेकसूट भेंट किए गए। अब सितंबर के पहले सप्ताह में रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस का अायाेजन किया जाएगा।