41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

अरुण जेटली स्टेडियम में दी गयी बेदी को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.
भारत के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल रहे बिशन सिंह बेदी को बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप मैच से पहले मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बेदी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद यहां घर पर निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे। अमृतसर में 1946 में जन्मे बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे।

बेदी ने 15 साल की उम्र में उत्तरी पंजाब की तरफ से 1961-62 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और बाद में वह लंबे समय तक दिल्ली की तरफ खेले। उनकी मौजूदगी से दिल्ली रणजी ट्रॉफी में मजबूत टीम बन कर उभरी थी। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के मैच में टॉस के बाद दोनों टीमें जब राष्ट्रगान के लिए इकट्ठा हुई तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ बेदी के घरेलू मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इससे पहले मंगलवार को यहां के लोधी शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। इसमें कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, मदन लाल, कीर्ति आजाद, और अजय जडेजा सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मौजूद थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles