भोपाल। भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स) में आज फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर एनसीसीसी ए और अरेरा क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच शुरू हुआ जिसमें मैच के पहले दिन एनसीसीसी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 87.2 ओवर में 336 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से मुदित भार्गव ने 69, प्रियांशु ने 63, पलाश ने 61, मीत ने 54 और नवीन ने 25 रन का योगदान दिया। अरेरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए अश्विन और नमन ने 3-3 विकेट जबकि तनिष्क और राजवीर ने 2-2 विकेट लिए। कल मैच का दूसरा दिन है।
डीपीएस क्रिकेट ग्राउंड पर आज उड़ान क्रिकेट अकादमी और एल बी एस क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया। उड़ान क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ान क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 64 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें आदर्श राय ने 52, अलिफ़ हसन ने 50, सौरभ वर्मा ने 36, कुश राजपूत ने 26 और आदित्य गर्ग ने 22 रन का योगदान दिया। एल बी एस क्रिकेट अकादमी की तरफ से विवेक शर्मा ने 4, आदित्य यादव ने 3, दिवान इसरानी ने 2 और फरज़ान अली ने 1 विकेट लिया। एल बी एस क्रिकेट अकादमी ने पहले दिन का खेल ख़तम होने तक अपनी पारी में 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। कल मैच का दूसरा दिन है।
उधर कॉर्पोरेट ग्रुप में विशेष लेब्स और पी एन्ड जी के मध्य मैच खेला गया जिसमें पी एन्ड जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीलम माहौरे के 55 रन, दलीप के 39 रन, आदित्य के 35 रन और अंकित लोधी के 25 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। विशेष लेब्स की तरफ से घनश्याम ने 2, तुषार और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी विशेष लेब्स की टीम ने 16.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई। विशेष लेब्स की तरफ से यश ने 28, टाइगर ने 25, तुषार ने 22, और घनश्याम ने 16 रन की पारी खेली। पी एन्ड जी की तरफ से गोपाल ने 3, नीलम ने 2 और राजकुमार ने 1 विकेट लिया। नीलम माहौरे को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया।
विभागीय ग्रुप में भोपाल पुलिस और एमपीसीएससी iके मध्य मैच खेला गया जिसमें भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिट्टू के 40 रन, सर्वेश के 27 रन, परवेज के 19 रन, ए पी और सुशील के 10-10 रन की बदौलत 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। एमपीसीएससी की तरफ से वीरेंद्र वेद ने 3, नरेश ने 2, नवेद और मिथिलेश ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एमपीसीएससी की टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। एमपीसीएससी की तरफ से विशाल कहार ने 51, रोहित ने 30, अकबर सिद्दीकी ने 25, शाहरुख़ ने 23 और वीरेंद्र वेद ने 13 रन की पारी खेली। भोपाल पुलिस की तरफ से बिट्टू ने 2, गौतम और सुशील ने 1-1 विकेट लिया। वीरेंद्र वेद को मेन ऑफ़ द मैच दिया ।आज मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर सतीश सिंह चौहान, के जी शर्मा, गोपाल जोशी व विनय शुक्ला ने पुरस्कृत किया । इस मौके पर आयोजन सचिव सुशील सिंह ठाकुर एवं अन्य आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।
आज के मैच
ओल्ड कैम्पियन मैदान
- यूबीसी विरुद्ध स्ट्राइकर प्रातः 9 बजे
- मास्टर्स एकादश विरुद्ध अलिशा इण्टरप्राइसेस दोपहर 12-30 बजे