नई दिल्ली: 25 मार्च को आरसीबी को पहली जीत मिली थी, अब दूसरी जीत 25 अप्रैल को मिली। वहीं, लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली। हार के बाद पैट कमिंस निराश दिखे। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करने हुए विराट कोहली (51) और रजत पाटीदार (50) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 206 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। बेंगलुरु को 35 रन से जीत मिली। आईपीएल के 17वें सीजन में यह हैदराबाद की तीसरी हार है।
हर मैच में ऐसा नहीं होगा
मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, हमने कुछ हद तक अधिक रन दिए और कई विकेट भी गंवाए। कुछ मैच पहले हम सोच रहे थे कि हम पहली पारी में बल्लेबाजी करके जीत रहे हैं। मैं जीत के बाद बोलता हूं, डैन हार के बाद बोलता है। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। मुझे लगता है कि ईमानदारी से कहूं तो यह हमारा मजबूत पक्ष है। ईमानदारी से कहूं तो यह हर मैच में नहीं आएगा, लेकिन यह निश्चित रूप से आगे बढ़ने का रास्ता है।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं एसआरएच
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 में यह तीसरी हार है। इससे पहले हैदराबाद ने चार मैच लगातार जीते थे। सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में अभी भी तीसरे स्थान पर हैं। उसने 8 मैच में तीन हार और पांच मैच जीत के साथ 10 अंक हासिल किए हैं।