भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में खेली जा रही स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता वेदांत ने डॉक्टर 11 को 114 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के पहले मैच ह्यूज लोकेटर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जिसमें जैद ने 71 रन, सुमित तनेजा 40 रन, लविन 33 रन ओर फराज ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा ने 2, जतिन सक्सेना और लक्ष्मन ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में स्पोट्र्स ऐज निर्धरित 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन ही बना की। उनकी ओर से सुनील अहिरवार ने 41 रन, समर्थ 26 रन, चेतन मेवाड़ 20 रन दौलत 19 और जतिन ने 16 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए समर्थ तारके ने 3 विकेट लिए, इनके अलावा अरसद रतनेस ने 1-1 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच जैद मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच वेदांत और डॉक्टर-11 के बीच खेला गया। जिसमें वेदांत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाए। जिसमें आयुश कुशवाहा ने 96 रन, यश जांगीर 52 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए डॉ वब्बन, डॉ. चंदन और डॉ. शमीर ने 2-2 विकेट चटकाए। ड़ॉ हमीद राजा को एक सफलता मिली। जवाब में डॉक्टर-11 की टीम 14.5 ओवर में मात्र 110 रन बना सकी। गेंदबाजी करते हुए अनिल शुक्ला और सार्थक ने 4-4 विकेट लिए। जबकि फहान ने 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आयुश कुशवाहा रहे। जैद और आयुश कुशवाहा को मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगता का पुरस्कार वितरण ने जतिन सक्सेना, योगराज सिंह ने किया l