नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप फैंस को नामीबिया और ओमान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। 12 साल बाद टूर्नामेंट में कोई मैच टाई और फैसला सुपरओवर से निकला। नामीबिया ने 10 रन से यह मैच जीता। इस मुकाबले में नामीबिया ने गेंदबाजी से शानदार रिकॉर्ड बनाया। खासतौर पर रुबेन ट्रम्पेलमैन ने जिन्होंने चार विकेट लिए।
टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी टीम के 6 बैटर हुए LBW
इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। टीम पूरे 20 ओवर खेलने से पहले ऑलआउट हो गई। नामीबिया के गेंदबाजों ने इस पारी में छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू किया। यह पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय टी20 मैं किसी एक टीम के छह बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हुए हो। इससे पहले किसी एक पारी में सबसे ज्यादा केवल पांच ही बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हुए थे। ओमान के प्रजापति कश्यप, आकिल इलयास, जिशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, मेहरन खान और कालीमुल्लाह एलबीडब्ल्यू हुए। इन में से तीन बल्लेबाजों को ट्रम्पेलमैन ने एलबीडब्ल्यू किया।
रचा इतिहास
ट्रम्पेलमैन ने इस मुकाबले में चार विकेट लेकर दो और बड़े रिकॉर्ड नाम किए। ट्रम्पेलमैन ने मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर ओपनर कश्यप प्रजापति को आउट किया वहीं अगली ही गेंद पर आकिब इलियास को पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबाज ट्रम्पेलमैन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट झटके हो।
ट्रम्पेलमैन ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट
वहीं ट्रम्पेलमैन पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है। इससे पहले साल 2021 में भी वह ऐसा कर चुके हैं। यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया का सामना स्कॉटलैंड से हुआ था। मैच की पहली ही गेंद पर ट्रम्पेलमैन ने जॉर्ज मुंशे को आउट किया था। इस मैच में नामीबिया के जाने ग्रीन के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड हुआ। ग्रीन अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ग्रीन चार बार डक पर आउट हुए हैं।