नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने सुपर 8 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली और अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मैच में अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया और इस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। यही नहीं इस टी20 वर्ल्ड कप में वो सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज एरोन जोन्स की भी बराबरी की जिन्होंने कनाडा के खिलाफ 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डीकॉक और जोन्स सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं डीकॉक ने अपनी पारी के दौरान लगाए छक्कों की मदद से टी20आई में छक्कों का शतक भी पूरा कर लिया। वो टी20आई में बतौर विकेट कीपर छक्कों की शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में प्रोटियाज ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हरा दिया और डीकॉक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
डीकॉक ने इंग्लैंड के विरुद्ध 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और टी20आई में बतौर विकेटकीपर अपने छक्के का शतक पूरा किया। डीकॉक ने टी20आई के 88 मैचों की 87 पारियों में कुल 102 छक्के लगाए। वो जोस बटलर के बाद टी20आई में बतौर विकेटकीपर 100 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
टी20आई में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
124 – जोस बटलर (97 पारी)
102 – क्विंटन डी कॉक (87)
99 – निकोलस पूरन (62)
81 – रहमानुल्लाह गुरबाज (49)
76 – मोहम्मद शहजाद (72)
75 – मोहम्मद रिजवान (76)
58 – ब्रेंडन मैकुलम (42)
52 – एमएस धोनी (85)
डीकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ 65 रन की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप में ये बतौर विकेटकीपर उनकी चौथी बार 50 प्लस की पारी रही। डीकॉक ने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली जिन्होंने चार बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद रिजवान और जोस बटलर मौजूद हैं जिन्होंने 5-5 बार ऐसा किया था।
t20 world cup में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
5 – मोहम्मद रिजवान
5 – जोस बटलर
4 – कुमार संगकारा
4 – क्विंटन डीकॉक