38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

T20 विश्व कप 2024: आईसीसी को करोड़ का नुकसान, रद्द हो सकती है यूएसएसी की मान्यता

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में क्रिकेट के लिए शासी निकाय, जिसे यूएसए क्रिकेट अथवा यूएसएसी के नाम से जाना जाता है, को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूएसएसी को आईसीसी के एसोसिएट सदस्यता मानदंडों का पालन करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर यूएसएसी को निलंबित या निष्कासित किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड ने सोमवार (22 जुलाई 2024) को यह फैसला लिया। साथ ही पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप के आयोजन से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने पर भी सहमति जताई।

टी20 विश्व कप आयोजन ने आईसीसी के कुछ पदाधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है। समझा जाता है कि आईसीसी को न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैचों के आयोजन पर दो करोड़ डॉलर (करीब 167 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ है। पता चला है कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण के लिए आवंटित बजट लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। यह पाया गया कि बजट में काफी इजाफा हुआ। इस पर आईसीसी के कुछ प्रभावशाली बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई। खराब स्तर की ‘ड्रॉप इन’ पिचों, टिकट प्रणाली और साजो-समान से जुड़े मुद्दों ने आईसीसी की परेशानी और बढ़ा दी है।

विभिन्न निविदाएं सौंपे जाने को लेकर भी चिंता जताई गई है। समझा जाता है कि समिति आईसीसी के कुछ शीर्ष पदाधिकारियों की भूमिका की भी गहन जांच करेगी। आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, आधिकारिक कारण यह बताया गया था कि हर साल होने वाले आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों (पुरुष और महिला) का असर पड़ रहा है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की। समिति में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोस और आईसीसी के अन्य दो निदेशक लॉसन नायडू तथा इमरान ख्वाजा को जगह मिली है। ICC के अनुसार, ‘आईसीसी बोर्ड पुष्टि करता है कि T20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा होगी। यह 3 निदेशक रोजर ट्वोस, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा के मार्गदर्शन में होगा। ये इसी साल रिपोर्ट सौंपेंगे।’

आईसीसी के एसोसिएट सदस्यता मानदंडों के अनुसार, यूएसएसी दो नियमों संचालन (2.2 बी (i)) और प्रशासन तथा कार्यकारी ढांचे (2.2 बी (ii)) पर खरा नहीं उतरता। पता चला है कि यूएसएसी ने यूएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के मानदंडों का पालन नहीं किया है, जो 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों का हिस्सा बनने के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय (एनजीबी) के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है, जहां क्रिकेट पदक कार्यक्रमों में से एक है।

यदि यूएसएसी, अपने वर्तमान स्वरूप में यूएसओपीसी दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहता है तो लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स आयोजकों को पूर्व की मान्यता रद्द करने और एक नया एनजीबी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दूसरा कारण सीईओ की नियुक्ति न होना माना जाता है, जो किसी भी क्रिकेट बोर्ड के लिए जरूरी है। बयान के मुताबिक, ‘अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है और आईसीसी सदस्यता मानदंडों के अपने वर्तमान गैर अनुपालन को सुधारने के लिए उन्हें 12 महीने का समय दिया गया है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles