38.3 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

भारत ने 2005 में जीता था खिताब, तेंदुलकर-धोनी ले चुके हैं हांग-कांग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा

नई दिल्ली: हांग-कांग सिक्सेस टूर्नामेंट की वापसी 7 साल के बाद हो रही है। यह एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जो अपने अनूठे प्रारूप के लिए जाना जाता है। इस बार भारत भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा और इसके और रोमांचक होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा ले रही है ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

इस टूर्नामेंट ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया था जिसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनत जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खेल के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं जबकि भारत ने 2005 में इसका खिताब जीता था। जब भारत ने आखिरी बार 2012 में हांगकांग सिक्सेस में खेला था, तो उसका प्रतिनिधित्व शफीक खान, अमित उनियाल, अंकुर शर्मा, धर्मेंद्र फागना, किंचित शाह, मिर्नल सैनी, नीरज चौहान और सुमित अब्बी जैसे खिलाड़ियों ने किया था।

हिस्सा लेगा भारत

क्रिकेट हांग-कांग ने इस टूर्नामेंट में भारत की हिस्सेदारी के बारे में जानकारी एक्स के जरिए दी। क्रिकेट हांग-कांग ने लिखा कि टीम इंडिया टीम इंडिया HK6 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस रही है! धमाकेदार पावर-हिटिंग और छक्कों की बौछार के लिए तैयार हो जाइए, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी! ज्यादा टीमों, ज्यादा छक्कों, ज्यादा उत्साह और ज्यादा रोमांच की उम्मीद करें! HK6 1 से 3 नवंबर 2024 तक वापस आ रहा है! इसे मिस न करें!

हांग-कांग सिक्सेस के नियम

हांग-कांग सिक्सेस टूर्नामेंट का प्रारूप अपने आप में अनोखा है। इसमें छह-छह खिलाड़ी हर टीम में होते है और दो टीमें छह खिलाड़ियों के साथ मैच खेलती हैं और खेल 5 ओवर का होता है। लीग मैच में एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जाती है जबकि फाइनल मैच में एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती है। वहीं इसके मैच में विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग करने वाले हर खिलाड़ी को एक ओवर गेंदबाजी करनी होती है। आम तौर पर वाइड और नो-बॉल पर एक रन दिए जाते हैं, लेकिन इसमें 2 रन दिए जाते हैं। एक बल्लेबाज जब 31 रन बना लेता है तो उसे रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रिटायर होने वाला बल्लेबाज वापस आकर बल्लेबाजी कर सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles