नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल बेंगलुरु में बारिश की वजह से नहीं हो सका। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं किया जा सका और पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने घर में खेल रही है और इस सीरीज में अगर भारत को 3-0 से जीत मिलती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। बात जब होम टेस्ट की हो रही है तो आपको बताते हैं कि भारतीय टेस्ट इतिहास में होम टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 8 बल्लेबाज कौन-कौन हैं।
होम टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन के नाम, रोहित हैं नंबर 8 पर
भारत ने अब तक जितने भी टेस्ट मैच भारत में खेले हैं उन सबमें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट मैच खेले थे और इनमें उन्होंने 22 टेस्ट शतक अपने घरेलू मैदान यानी होम टेस्ट में लगाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 16 शतक भारत में लगाए थे। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ 14 शतक के साथ तीसरे तो वहीं विराट कोहली 14 शतक के साथ चौथे स्थान पर हैं।
होम टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर और मो. अजरुद्दीन संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं। इन तीनों ने होम टेस्ट में 13-13 शतक लगाने का कमाल किया था। वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, गुंडप्पा विश्वनाथ और चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। रोहित, विश्वनाथ और पुजारा ने होम टेस्ट में 10-10 शतक लगाए थे। रोहित अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक शतक लगता हैं तो वो पुजारा और विश्वनाथ से आगे निकलकर छठे नंब पर आ जाएंगे जबकि पुजारा और विश्वनाथ सातवें स्थान पर चले जाएंगे।
होम टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
22 – सचिन तेंदुलकर
16 – सुनील गावस्कर
15 – राहुल द्रविड़
14 – विराट कोहली
13 – वीरेंद्र सहवाग
13 – मोहम्मद अजरुद्दीन
13 – दिलीप वेंगसरकर
10 – पुजारा/विश्वनाथ/रोहित शर्मा