नई दिल्ली: भारत को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है। इस दौरे से पहले इंडिया एक की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट में एक के बाद एक विवाद खड़े होते जा रहे हैं। पहले भारत पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया वहीं अब एक फिर अंपायर्स ने नाइंसाफी कर दी।
हैरिस के विकेट पर विवाद
यह वाकया मैच के दूसरे दिन का है। 8 नवंबर को मार्कस हैरिस स्ट्राइक पर थे। वहीं ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने एराउंड द विकेट गेंदबाजी की और हैरिस ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर लगी और विकेटकीपर के हाथों में गई। इसके बाद भारतीय टीम ने विकेट का जश्म मनाना शुरू कर दिया। उनकी खुशी गायब हो गई क्योंकि अंपायर ने आउट नहीं दिया।
तनुष कोटियान की अपील का नहीं हुआ असर
तनुष कोटियान ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ग्राहम स्मिथ तैयार नहीं हुए। तनुष कोटियान इशारा करके दिखाने लगे कि गेंद बल्ले पर लगी जिसकी आवाज भी आई। हालांकि अंपायर ने फैसला नहीं बदला। रीप्ले में भी दिखा कि गेंद बल्ले और थाई पैड के ऊपरी हिस्से में लगी थी। तनुष काफी निराश दिखाई दे रहे थे। इस फैसले से फैंस भी नाराज है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। लोगों का कहना है कि भारत की सीनियर टीम अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंची है और अंपायर्स ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा इसी तरह के माइंड गेम खेलता है।
पिछले मैच में भी हुआ था विवाद
इससे पहले पिछले मैच में गेंद को बदलने को लेकर विवाद उठा था। इस मामले को लेकर भारतीय खिलाड़ियों की अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई।अंपायर को यह कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच लगी थी जिसके कारण उसे बदला गया, जबकि किशन ने गेंद बदलने के फैसले को ‘बेवकूफी भरा’ बताया।