16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी: महिला वर्ग में आरएनटीयू ने गोल्ड जीत प्रदेश का मान बढ़ाया

भोपाल: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का मान बढ़ाया। टीम ने अंतिम तीन लीग मुकाबले में पहले सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर को 2-1,आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर को 2-0 और अंतिम लीग सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे को बराबरी पर रोक कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टूर्नामेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में 8 से 12 नवंबर तक आयोजित हुआ। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार और कोच सुश्री अकांक्षा परमार की अगुवाई में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।टीम में यशिका भदोरिया बीकॉम प्रथम वर्ष, अंकिता कुशवाहा बीपीएड द्वितीय वर्ष, निशी यादव बीपीईएस द्वितीय वर्ष, योगिता वर्मा बीपीईएस द्वितीय वर्ष, दीक्षा भार्गव बीपीईएस प्रथम वर्ष, खुशी कटारिया बीए प्रथम वर्ष, पलक गुप्ता बीपीईएस प्रथम वर्ष, लवदीप कौर गिल एमकाॅम प्रथम वर्ष, रितन्या साहू बीकाॅम प्रथम वर्ष, अश्रिता ठाकुर बीपीएड प्रथम वर्ष, परसदीप कौर बीपीएड द्वितीय वर्ष, ह्रितिका सिंह बीपीईएस द्वितीय वर्ष, भूमिक्क्षा साहू बीपीईएस द्वितीय वर्ष, सोनिया कुमरे बीए प्रथम वर्ष, प्रेरणा घोसले बीपीएड द्वितीय वर्ष, साक्षी जैन बीए द्वितीय वर्ष, करमनप्रीत कौर बीए प्रथम वर्ष, हुदा खान बीपीईएस प्रथम वर्ष ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों की इस जीत पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles