भोपाल: FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आरएनटीयू की शूटर वंशिका तिवारी (बीए द्वितीय वर्ष) और मानसी रघुवंशी (बीपीईएस द्वितीय वर्ष) ने शॉटगन के स्किट टीम इवेंट में ब्राॅज मेडल पर कब्जा जमाया। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग इस वर्ष भारत में 9 से 13 नवंबर तक नई दिल्ली में आयोजित की गई। ज्ञात हो कि भारत ने पहली बार ऐतिहासिक FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप शूटिंग 2024 की मेज़बानी की।
इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के तत्वावधान में किया गया। FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप शूटिंग 2024 में 23 देशों के 200 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया है, जिनमें 8 ओलंपियन भी शामिल थे, जैसे कि चेक गणराज्य के प्राइव्रात्स्की जिरी, तुर्की की शेव्वाल लायदा तारहान और जापान की नोबाटा मिसाकी।
वंशिका और मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपनी अकादमी और विश्वविद्यालय को देते हुए कहती है कि हमारे सपनों का एक कदम आज पूरा हुआ, अब अगले सपने की बारी है। जिसे हम अकादमी और विश्वविद्यालय के सहयोग से माता-पिता के आशीर्वाद से भविष्य में निश्चित ही प्राप्त करेंगे।
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे विश्व में आरएनटीयू का मान बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने दोनों शूटर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।