23.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

चार दिवसीय राधारमण – आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ

उज्जैन ने ग्वालियर को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भोपाल: राधारमण समूह क्रिकेट ग्राउंड पर आज से राज्य स्तरीय राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ हुआ. 28 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, सागर, रीवा, जबलपुर और उज्जैन हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्जैन ने ग्वालियर को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकिट पर 98 रन बनाए। ग्वालियर के अभिषेक ने 33 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, जबकि श्याम गुर्जर ने नाबाद 16 रन बनाए। उज्जैन के गेंदबाजों में हरिओम नायक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि रजत शिवहरे और बी अतुल ने 2-2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जैन की टीम ने मात्र 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 99 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रचित नागर ने 25 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि उत्कर्ष ने 19 गेंदों में 12 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए रचित नागर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।राधारमण ग्रुप के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल भावना को बढ़ावा देने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। सभी टीमों के प्रदर्शन में जो ऊर्जा और उत्साह है, वह यह साबित करता है कि हमारे राज्य में खेल का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है। खेल अनुशासन, मेहनत और टीमवर्क का प्रतीक है, और यह प्रतियोगिता उन मूल्यों को प्रोत्साहित करती है।” राधारमण ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा।

Scorecard_13674228

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles