नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ए के मुकाबले में बंगाल ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया और इस टीम की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने बड़ी भूमिका निभाई। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अक्षर पटेल ने गुजरात की टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। गुजरात की टीम ने कर्नाटक को 48 रन से हरा दिया।
अक्षर के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता गुजरात
गुजरात की टीम को कप्तान अक्षर पटेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत मिली जिन्होंने अपनी टीम के लिए 20 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली तो वहीं 2 विकेट भी लिए। इस मैच में गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 251 रन बनाए जबकि कर्नाटक की टीम 19.1 ओवर में 203 रन ही बना पाई। कर्नाटक के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल ने 45 रन जबकि मनीष पांडे ने 30 रन की पारी खेली तो वहीं रविचंद्रन ने 49 रन बनाए। गुजरात के लिए अक्षर के अलावा रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए जबकि ओपनर बल्लेबाज आर्यन देसाई ने भी 40 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली।
बंगाल की जीत में चमके शमी और अभिषेक
मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने टीम के लिए 48 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर बंगाल को राजस्थान पर 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में राजस्थान ने कप्तान महिपाल रोमरोर के 45 रन और कार्तिक शर्मा के 46 रन के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे। फिर बंगाल ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक को उनकी तेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।