18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, पांचवें दिन तेज बारिश के बाद लिया गया फैसला

ब्रिस्बेन: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (14 दिसंबर) से खेल गया यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (18 दिसंबर) को आखिरी दिन पारी घोषित करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया। भारत को 54 ओवर में 275 का टारगेट मिला। हालांकि, बारिश ने दोनों टीमों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ब्रिस्बेन में खराब रौशनी के कारण खेल रुका और टी ब्रेक हो गया। इसके बाद बारिश आ गई। भारत ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन बना लिए थे। जीत के लिए 267 रन चाहिए। यशस्वी जायसवाल 4 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 18 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

भारत को 275 का टारगेट मिला। एलेक्स कैरी 20 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नाथन मैकस्वीनी 4, उस्मान ख्वाजा 8, मार्नस लाबुशेन 1, मिचेल मार्श 2, ट्रेविस हेड 17, स्टीव स्मिथ 4 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 78.5 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 185 रन की बढ़त मिली। भारत ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। आकाशदीप 31 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने उनका विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 47 रन की साझेदारी की। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अबतक शुरू नहीं हुई। केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3, ऋषभ पंत 9, रोहित शर्मा 10, नितीश कुमार रेड्डी 16 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिए।

तीसरा टेस्ट ड्रॉ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।

खेल फिर रुका

खराब रोशनी की वजह से खेल फिर रुक गया है। गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। इसी के साथ पहले ही चायकाल ले लिया गया। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles