15.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष और महिला खो खो टीम ने विश्व कप में अपने-अपने मुकाबले जीते

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला खो खो टीम ने विश्व कप में अपने-अपने मुकाबले जीते। पुरुष टीम ने अपने कौशल और रणनीति का शानदार नमूना पेश करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर खो खो विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। वहीं, महिला टीम ने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाते हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की।

पुरुष टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। ब्राजील ने अपने आक्रमण में अच्छी शुरुआत की और 16 अंक अपने नाम किए, लेकिन भारत ने मजबूत वापसी की। भारत ने ड्रीम रन के दौरान दो अंक अर्जित किए। भारत ने दूसरे टर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तथा रोकेसन सिंह, पबनी सबर और आदित्य गणपुले के अच्छे खेल के दम पर अपने अंकों की संख्या 36 पर पहुंचाई। ब्राजील ने इसके बाद अच्छी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के अनुभव के सामने वह कोई चमत्कारिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए। भारतीय महिला टीम के ड्रीम रन और रक्षात्मक रणनीति का दक्षिण कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था। चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ड्रीम रन के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किए।

इस रणनीतिक शुरुआत ने टीम को कोरिया के 10 टच-प्वाइंट के असर को कम करने में मदद की। नसरीन शेख, प्रियंका और रेशमा राठौड़ की भारतीय तिकड़ी ने इसके बाद शानदार आक्रामक खेल से कोरिया को 90 सेकेंड में ऑलआउट कर दिया। टीम ने इसके 18 सेकेंड के बाद कोरिया को दूसरी बार ऑलआउट कर मैच में 22 अंक की बढ़त कायम कर ली। रेशमा ने छह टच-प्वाइंट जुटाए, जबकि मीनू ने डाइव्स से 12 अंक बनाए। शुरुआती दो टर्न के बाद भारतीय टीम ने 94-10 की बढ़त के साथ मैच को दक्षिण कोरिया की पकड़ से लगभग दूर कर दिया। टीम ने तीसरे और चौथे टर्न में भी इस गति को बनाए रखा। दक्षिण कोरिया की टीम तीसरे टर्न में सिर्फ आठ अंक जुटा सकी। भारतीय टीम ने चौथे टर्न में लगातार अंक जुटाते हुए कोरिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles