नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में एलीट ग्रुप बी के लीग मैच में गुजरात का सामना उत्तराखंड के साथ है। इस मुकाबले में उत्तराखंड के कप्तान समर्थ आर ने टॉस जीता था और फिर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका ये फैसला उनकी टीम के हक में नहीं गया। गुजरात के खिलाफ उत्तराखंड की टीम 111 रन पर आउट हो गई और इसमें सबसे बड़ा योगदान गुजरात के 21 साल के युवा स्पिनर आर्या देसाई का रहा जो पहली पारी में 10 विकेट लेने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 9 विकेट हासिल किए और उत्तराखंड की टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया।
गुजरात के गेंदबाजी आर्या देसाई ने उत्तराखंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पैल में उन्होंने 15 ओवर फेंके और इस दौरान 5 ओवर मेडन फेंका। वहीं इन ओवर्स में आर्या ने सिर्फ 39 रन दिए और 9 विकेट झटके। आर्या देसाई ने उत्तराखंड के शीर्ष 9 बल्लेबाजों को आउट किया। इस टीम का सिर्फ एक विकेट विशाल जायसवाल ने लिया। पहली पारी में आर्या देसाई का इकानॉमी रेट महज 2.40 का रहा।
आर्या देसाई ने अपनी गेंदबाजी के दौरान उत्तराखंड के तीन बल्लेबाजों को डक पर आउट किया जिसमें कप्तान समर्थ आर, युवराज चौधरी और अभय नेगी शामिल थे। इस टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी शाश्वत डांगवाल ने खेली और उन्होंने एक छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली जबकि ओपनर बैटर अवनीश सुधा ने टीम के लिए 30 रन की पारी खेली। कुणाल चंदेला ने इस मैच की पहली पारी में टीम के लिए 12 रन का योगदान दिया।