नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई क्रिकेट टीम मे मेघालय को पारी और 456 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को बनाए रखा। मुंबई टीम ग्रुप ए में है और मेघालय पर मिली जीत के बाद इस टीम के 29 अंक हो गए और अंकतालिका में ये टीम फिलहाल पहले नंबर पर पहुंच गई। हालांकि जम्मू-कश्मीर के भी 29 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई पहले स्थान पर आ गई।
मुंबई की टीम के अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर को बड़ोदा के बीच मैच खेला जा रहा है और अगर इसमें जम्मू-कश्मीर को जीत मिलती है तो मुंबई अगले दौर में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर बड़ोदा की टीम को जीत मिलती है तो फिर मुंबई के लिए आगे की राह आसान हीं होगी। वैसे खबर लिखे जाने तक बड़ोदा की स्थिति जम्मू-कश्मीर के खिलाफ ज्यादा अच्छी नजर नहीं आ रही थी।
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान
मुंबई की इस बड़ी जीत में शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट झटके। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता था और फिर पहली पारी में मेघालय ने बैटिंग की और ये टीम 86 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में शार्दुल ने 4 विकेट लिए थे। इसके बाद पहली पारी में मुंबई ने विशाल स्कोर बनाया और 7 विकेट पर 671 रन ठोक डाले .
शार्दुल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाने में सिद्धेश लाड की 145 रन की पारी, आकाश आनंद की 103 रन की पारी साथ ही शम्स मुलानी की नाबाद 100 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। इनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 96 रन, श्रेयास शेडगे ने 61 रन जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी तेज 85 रन की पारी खेली। मुंबई को पहली पारी में 585 रन की बड़ी बढ़त मिली थी और फिर दूसरी पारी में इसके जवाब में मेघालय की टीम 129 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ने 4-4 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।