नई दिल्ली: विराट कोहली 13 साल के बाद घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे, लेकिन बतौर बल्लेबाज वो फेल रहे। हालांकि आयुष बदोनी की कप्तानी में दिल्ली की टीम को रेलवे पर शानदार जीत मिली और इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच को पारी और 19 रन से जीत लिया। दिल्ली की इस जीत में टीम के कप्तान आयुष बदोनी की शानदार 99 रन की पारी साथ ही सुमित माथुर के ऑलराउंड प्रदर्शन के अलावा दूसरी पारी में शिवम शर्मा की शानदार पारी का बड़ा योगदान रहा। सुमित माथुर को इस मैच में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद रेलवे ने पहली पारी में विकेटकीपर उपेंद्र यादव के 95 रन साथ ही करन शर्मा के 50 रन की पारी के दम पर 241 रन बनाए। पहली पारी में दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3-3 विकेट लिए जबकि सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल को 2-2 सफलता मिली।
इसके बाद दिल्ली ने पहली पारी में कप्तान आयुष बदोनी के 99 रन, सुमित माथुर के 86 रन, यश ढुल के 32 रन की पारी के दम पर 374 रन बनाए। पहली पारी में दिल्ली के लिए कोहली ने 6 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर प्रणव ने 39 रन, सनत सांगवान ने 30 रन तो वहीं नवदीप सैनी ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। दिल्ली को पहली पारी में 133 रन की बढ़त मिली। इसके जवाब में रेलवे की टीम दूसरी पारी में 114 रन पर ही सिमट गई। दिल्ली के लिए दूसरी पारी में शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके। दिल्ली के लिए दूसरी पारी में नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, मनी ग्रेवाल और आयुष बदोनी को एक-एक विकेट मिला।