हरे भरे सेंचुरियन क्रिकेट मैदान का होगा भव्य शुभारंभ,रेड बॉल से खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला
भोपाल: राजधानी के क्रिकेटरों को एक और क्रिकेट मैदान के रूप में बड़ी सौगात 16 फरवरी को मिलने जा रही है। कल (रविवार) को प्रातः 11:45 बजे,अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान वृंदावन नगर,अयोध्या बायपास का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। इस दौरान मैदान पर क्रिकेटर ही क्रिकेटर नजर आएंगे।
इस हरे भरे क्रिकेट मैदान का शुभारंभ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर एवं भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह के करकमलों द्वारा कल भव्य रूप से किया जाएगा। इस मौके पर बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनेद किदवई, सचिव शांति कुमार जैन,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जे.पी. यादव, रणजी खिलाड़ी संजय पांडे एवं ब्रजेश तोमर भी उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर पत्रकार एकादश और सेंचुरियन एकादश के मध्य रेड बॉल से क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख एवं सेंचुरियन क्लब के कोच मोहसिन हसन ने बताया कि मैदान के भव्य उद्घाटन के लिए सभी तरह की तैयारी पुरी कर ली गई है।मैदान पर पिछले दो वर्षों से काम किया जा रहा था जो अब पूरी तरह पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस मैदान पर क्रिकेटरों को वह सभी सुविधाएं मिलेगी जिसकी एक युवा क्रिकेटर को जरूरत होती है।मैदान के विकेट भी काफी अच्छे और उछाल वाले तैयार किए गए हैं जिसमें क्रिकेटरों को खेलकर बहुत आनंद आएगा।