15.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

IND vs PAK: रोहित शर्मा एक रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, सचिन और गांगुली के स्पेशल क्लब का हिस्सा बनेंगे

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले ग्रुप-ए के तीसरे मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को भी जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राह को आसान करना होगा। हालांकि पिछली बार जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला था तो उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में एकबार फिर से सभी की नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी जो अपनी बल्लेबाजी से पूरे मैच का रुख टीम इंडिया की तरफ आसानी से कर सकते हैं। वहीं रोहित के पास अपने वनडे करियर में एक बड़ा मुकाम भी हासिल करने का मौका होगा जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक रन ही बनाना है।

सचिन-गांगुली के साथ बनेंगे इस स्पेशल क्लब का हिस्सा

वनडे में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 344 मैचों में 15310 रन बनाए हैं, वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर उनके साथ लंबे समय तक ओपनिंग करने वाले सौरव गांगुली का नाम है जो 9146 रन इस पोजीशन पर बनाने में कामयाब हो सके थे। इस लिस्ट में अभी तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है जिनको अब तक 182 वनडे मैचों में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिली है और वह 8999 रन बनाने में कामयाब हो सके हैं। रोहित यदि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में एक रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे में भारत की तरफ से बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 9000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

जमकर बोलता है रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले 19 वनडे मैचों में 51.35 के औसत से 873 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रनों का है। वहीं स्ट्राइक रेट भी 92.38 का रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles