नई दिल्ली: सर्विसेज ने 71वें सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के रोमांचक फाइनल में रेलवे को हराकर जीत हासिल की। यह मुकाबला रविवार को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। प्रो कबड्डी लीग के स्टार नवीन कुमार के नेतृत्व वाली सर्विसेज टीम ने टाई-ब्रेकर में 30-30 (6-4) से जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने निर्णायक पलों में शानदार प्रदर्शन किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए किसी भी ओर जा सकता था। सर्विसेज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। कबड्डी फाइनल एक स्टार-स्टडेड मुकाबला था, जिसमें भारत के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रेलवे के धाकड़ रेडर पंकज मोहिते और डिफेंडर परवेश भैंसवाल शामिल थे।
सर्विसेज की डिफेंसिव जोड़ी जयदीप दहिया और राहुल सेठपाल, जो प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के विजेता रहे थे। उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी अहम भूमिका निभाई। सर्विसेज ने सेमीफाइनल में पंजाब को 43-35 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 42-34 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में रेलवे ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 54-31 से करारी शिकस्त दी थी, वहीं सर्विसेज ने हरियाणा को 43-32 से हराया था। फाइनल के दिन अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उत्तर प्रदेश ने गोवा को 51-26 से और पंजाब ने महाराष्ट्र को 35-26 से हराया।