नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद दूसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। लगातार 2 जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाने के बेहद करीब पहुंच गई है। हालांकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया की कोशिश अब लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करने की होगी ताकि अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया जा सके। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर है लेकिन कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस भी चिंता का सबब बनी हुई है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी थोड़ा तकलीफ में नजर आए थे। दोनों कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए थे, जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है या नहीं?
फिटनेस पर अय्यर ने दिया अपडेट
पाकिस्तान के खिलाफ शमी को गेंदबाजी के दौरान कुछ तकलीफ हुई और फिजियो को फील्ड पर आना पड़ा। शमी थोड़ी देर के लिए मैदान के बाहर रहे। रोहित भी काफी देर तक मैदान पर नजर नहीं आए। ऐसा लगा जैसे रोहित को हैमस्ट्रिंग में कुछ तकलीफ है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। श्रेयस अय्यर से जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि रोहित और शमी में से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है। अय्यर ने कहा कि वास्तव में ऐसा नहीं है। उन्होंने दोनों से थोड़ी बातचीत की। उन्हें नहीं लगता कि दोनों खिलाड़ियों को कोई दिक्कत है।
न्यूजीलैंड से होगा सामना?
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रोहित ने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया है। वहीं, मोहम्मद शमी एक साल से ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में दोनों खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।