नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद जोस बटलर ने व्हाइट बॉल कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कप्तानी के लिए दावेदारी ठोक दी है। हालांकि, वह 2022 से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसारसैम बिलिंग्स ने पिछले दो सीजन में ओवल इनविंसिबल्स को द हंड्रेड जीतने में मदद की थी। फरवरी में दुबई कैपिटल्स (DC) के साथ यूएई में आईएल टी20 जीता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैम बिलिंग्स, “मुझे गर्व होगा, आप निश्चित रूप से ऐसे अवसर का लाभ उठाएंगे। मुझे लगता है कि मैं वैल्यू ला सकता हूं। मैंने किसी से बातचीत नहीं की है, लेकिन नेतृत्व के दृष्टिकोण से मुझे पिछले कुछ वर्षों का समय बहुत पसंद आया है, जहां मुझे थोड़ी बहुत अच्छी सफलताएं मिली हैं।” बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, 28 एकदिवसीय और 37 टी-20 मैच खेले हैं।
एक बहुत संतुलित टीम चुनना होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैम बिलिंग्स ने कहा, “इस देश में घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा हमेशा मौजूद रहती है, खास तौर पर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में। आपको बस यहां या वहां थोड़ा बदलाव करना होगा। एक बहुत संतुलित टीम चुनना होगा। यह इंग्लैंड में हम सभी के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। यदि आप अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन प्रारूपों में अवसर उपलब्ध हैं या होने चाहिए। एक खिलाड़ी के रूप में मैं यह सोच रहा हूं कि ‘क्यों न टीम में वापस आने की कोशिश करें।”
बेन और हैरी पर क्या बोले बिलिंग्स
बेन स्टोक्स को वनडे में इंग्लैंड का अगला कप्तान बनाया जा सकता है जबकि हैरी ब्रूक टी20 की कमान संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिलिंग्स ने कहा, “मैं बेन स्टोक्स की जितनी भी तारीफ करूं कम है। कप्तानी और ऑलराउंड क्रिकेटर के तौर पर उनसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन उनकी प्राथमिकता एशेज और भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। वह शायद उस स्थिति में हैं, जहां वह जवाब दे सकते हैं कि उनका शरीर उन्हें कहां ले जा सकता है। हैरी ब्रूक भी इसी तरह के मानदंडों पर खरे उतरते हैं। आपको संतुलन बनाना होगा। इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में खेलना कभी इतना कठिन नहीं रहा।”