नई दिल्ली: दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार 89 रन की पारी खेली थी। मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज किया था, लेकिन इस पारी के बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल गई और वो तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए, लेकिन उनकी किस्मत खराब रही और वो रन आउट हो गए।
राजस्थान के खिलाफ करुण नायर ने 3 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता खोलने से चूक गए। रन लेने के प्रयास में उन्हें वानिंदु हसरंगा के थ्रो पर संदीप शर्मा ने आउट कर दिया और उनकी पारी का अंत हो गया। यही नहीं दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था और फिर मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। राजस्थान और दिल्ली के बीच मैच टाई होने के साथ ही करुण नायर के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया और उन्होंने क्रिस गेल, पोलार्ड, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सूर्युकमार यादव समेत 10 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
करुण नायर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा टाई हुए मैचों का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बन गए। करुण इस लीग में अब तक उन 5 मैचों का हिस्सा बने हैं जो टाई हो गया। उन्होंने क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, नितीश राणा, क्रुणाल पंड्या को पीछे छोड़ दिया। ये सभी खिलाड़ी इस लीग में 4-4 मैचों का हिस्सा रह चुके हैं जो टाई हुए हैं, लेकिन अब करुण ने एक साथ सबको पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा टाई मुकाबलों में शामिल खिलाड़ी
5 – करुण नायर
4 – क्रिस गेल
4 – कीरोन पोलार्ड
4 – रोहित शर्मा
4- हार्दिक पंड्या
4-जसप्रीत बुमराह
4- केएल राहुल
4- सूर्यकुमार यादव
4- अक्षर पटेल
4- नितीश राणा
4- क्रुणाल पंड्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि करुण नायर को साल 2022 के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला। इस सीजन के लिए उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था। दिल्ली ने इस सीजन के पहले चार मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया था, लेकिन 5वें मैच में मिले मौका का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और मुंबई के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। करुण का इस लीग में ये 7 साल के बाद अर्धशतक था।