नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद आठ मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है। वह पिछले मैचमें मुंबई इंडियंस से 8 विकेट से हार गई थी। वह वापसी करने के लिए उत्सुक होगी। ऐसे में यह एक करीबी मुकाबला हो सकता है।
CSK vs SRH Playing 11 Prediction
CSK (सीएसके) ने इस सीजन 27 में से 20 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। इस कारण उनकी संभावित XII की भविष्यवाणी करना लॉटरी निकालने जैसा है। टीम के कई युवा खिलाड़ी बुधवार को अपने हाई परफॉरमेंस अकादमी में मैच सिमुलेशन प्रशिक्षण में शामिल थे। पता चला है कि नये शामिल किये गये डेवाल्ड ब्रेविस ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की।
CSK Playing 11 Prediction
गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने नेट सेशन के दौरान खराब फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र से लंबी बातचीत की। यह देखना बाकी है कि क्या सीएसके अब भी उनके साथ बनी रहती है। विकेटकीपर-बल्लेबाज वंश बेदी ने नेट्स में लंबे शॉट लगाए। यहां तक कि इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मुकाबलों में से एक में भी प्रभावित किया।
वंश बेदी को चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। चौथा विदेशी स्लॉट सैम करन को मिल सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। मथीशा पथिराना का टी20 में हेनरिक क्लासेन के खिलाफ अनुकूल रिकॉर्ड है। उन्होंने 22 गेंद में 3 बार उन्हें आउट किया और केवल 26 रन दिये हैं।
SRH Playing 11 Prediction
सनराइजर्स हैदराबाद टीम में भी किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। SRH (एसआरएच) के स्पिनर्स ने 50.75 के औसत से सिर्फ 8 विकेट लिए हैं और 9.80 प्रति ओवर की औसत से रन दे रहे हैं, जो सभी टीमों में सबसे खराब है। हालांकि, जीशान अंसारी और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों के लिए CSK के खिलाफ जीत आसान हो सकती है, जो इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.84 के औसत से 25 विकेट गंवाए हैं और सिर्फ 6.61 प्रति ओवर की औसत से रन बनाए हैं। SRH (एसआरएच) ने लगातार दो मुकाबलों के कारण मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र नहीं किया, लेकिन मोहम्मद शमी के लय में न होने के कारण जयदेव उनादकट अपनी जगह बनाए रख सकते हैं।
ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XII: शेख रशीद, रचिन रविंद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम करन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा, राहुल चाहर।
IPL 2025, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
- कप्तान:हेनरिक क्लासेन।
- उप कप्तान:नूर अहमद।
- विकेटकीपर:एमएस धोनी, हेनरिक क्लासेन।
- बल्लेबाज:शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, अनिकेत वर्मा।
- ऑलराउंडर:रविंद्र जडेजा, अभिषेक शर्मा।
- गेंदबाज:पैट कमिंस, हर्षल पटेल, खलील अहमद, नूर अहमद।
IPL 2025, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
- कप्तान:ट्रेविस हेड।
- उप कप्तान:रविंद्र जडेजा।
- विकेटकीपर:हेनरिक क्लासेन, इशान किशन।
- बल्लेबाज:ट्रेविस हेड, विजय शंकर, शिवम दुबे।
- ऑलराउंडर:रविंद्र जडेजा, अभिषेक शर्मा।
- गेंदबाज:हर्षल पटेल, खलील अहमद, नूर अहमद, इशान मलिंगा।