नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। ये मैच दोनों टीमों के बीच मंगलवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
DC vs KKR Playing 11 Prediction
दिल्ली की टीम को अपने घर में पिछले मुकाबले में आरसीबी ने हरा दिया था और ऐसे में अक्षर पटेल की टीम वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी। इस मैच में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे, लेकिन आरसीबी ने बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर 163 रन के टारगेट को चेज कर लिया था। दिल्ली के गेंदबाज 162 के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए थे। दिल्ली पर अब अंकतालिका में खुद को और मजबूत बनाने के लिए केकेआर को हराने का दबाव है।
DC Playing 11, KKR Playing 11
केकेआर की बात करें तो इस टीम का पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था जो बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे से खत्म हो गया था। इस मैच में केकेआर को एक अंक मिले थे और उसके कुछ 7 अंक हैं। अब केकेआर की भी कोशिश होगी कि वो दिल्ली को हराकर अपनी स्थिति मजबूत करे। अंकतालिका में अभी दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि केकेआर अभी 7 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
ये हैं दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर के संभावित XII- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली के संभावित XII- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।
IPL 2025, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 1
- कप्तान- सुनील नरेन
- उपकप्तान- फॉफ डुप्लेसिस
- विकेटकीपर– के.एल.राहुल, अभिषेक पोरेल
- बल्लेबाज– फॉफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अजिंक्य रहाणे
- ऑलराउंडर– सुनील नरेन, अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल
- गेंदबाज– मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2025, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 2
- कप्तान- केएल राहुल
- उपकप्तान- अक्षर पटेल
- विकेटकीपर– केएल राहुल, रहमानुल्लाह गुरबाज
- बल्लेबाज– ट्रिस्टन स्टब्स, अजिंक्य रहाणे
- ऑलराउंडर– सुनील नरेन, अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल
- गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा