नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टीम चुनी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है। शुभमन गिल उनकी टीम के उप कप्तान हैं। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। अपने करियर में 24,875 रन बनाने वाले वसीम जाफर ने अपनी टीम में उन 4 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वे खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और तनुष कोटियान शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर को चुना है। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला था। वह मुकाबला सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कुछ खास नहीं कर पाए मोहम्मद शमी भी वसीम जाफर की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। शमी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला था।
ये है भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर।
वसीम जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 34.10 के औसत से 1944 रन बनाए थे, जिसमें उनके 5 शतक भी शामिल हैं। वसीम जाफर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। वसीम जाफर ने अपने करियर में 260 प्रथमश्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.67 के औसत से 19410 रन बनाये। इसमें उनके 57 शतक भी शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 314 रन है। वसीम जाफर ने 118 लिस्ट ए मुकाबले खेले। इसमें भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वसीम जाफर ने लिस्ट ए मुकाबलों में 44.08 के औसत से 4849 रन बनाए। इसमें उनके 10 शतक भी शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 178 रन था। वसीम जाफर ने अपने करियर में 23 टी20 मैच भी खेले। उसमें उन्होंने 28.00 के औसत से 616 रन बनाये। टी20 में उनका उच्चतम स्कोर 95 रन था।