भोपाल। भोपाल ने इंदौर को एक विकेट से हराकर आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। पटेल कॉलेज के तत्वावधान में खेली गई इस प्रतियोगिता के फाइनल में इंदौर ने 30 ओवर में 147 रन बनाए। इसमें सौरभ पाल ने 28, अमित ने 22 और राज ने 25 रन बनाए। सिद्धार्थ ने चार विकेट लिए। जवाब में भोपाल ने जरूरी रन नौ विकेट पर बना लिए। भोपाल की ओर से साहिल ने 33, असीम ने 20 और आलोक ने 14 रन बनाए। साहिल मैन आफ द मैच और सिद्धार्थ प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। पुरस्कार विरतण पटेल ग्रुप की सीईओ मधु मल्होत्रा और समन्वयक दीपक माथुर ने किया।