32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

21वें आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट,स्वदेश और साधना न्यूज की टीमें जीतीं

भोपाल। स्वदेश ने पीपुल्स को 42 रनों से तथा साधना न्यूज ने एबसोल्यूट इंडिया को 128 रनों से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 में धमाकेदार आगाज किया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को पहले मैच में स्वदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 110 रनों पर ही ठहर गई। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 35, मो. गनी ने 31 और अजय ने 20 रनों की पारी खेली। पीपुल्स के कप्तान सत्येंद्र प्रजापति ने 17 रन देकर चार विकेट लिए। अनिरुद्ध को तीन और दीपक विश्वकर्मा को दो सफलता मिली। जवाब में स्वेदश ने पीपुल्स को 13.3 ओवर में 68 रनों पर समेट दिया। दीपक विश्वकर्मा 19 रनों तक पहुंच पाए। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। राजीव शर्मा ने 16 रन देकर चार विकेट लिए। पीयूष रंजन मिश्रा और अजय को दो-दो विकेट मिले।

इसी तरह दूसरे मैच में साधना ने सात विकेट पर 166 रन बनाए। इसमें कप्तान विष्णु ने 41 रन बनाए। शुभम ने 29 और विशाल ने 24 रनों को योगदान दिया। एबसोल्यूट इंडिया की ओर से नितिन महाजन ने तीन विकेट लिए। जवाब में एबसोल्यूट इंडिया मात्र 38 रनों पर ढेर हो गई। पंकज ने चार विकेट लिए। मनोज को तीन और विष्णु को दो सफलता मिली। विष्णु और स्वेदश के राजीव शर्मा डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें उप संचालक खेल बालूसिंह यादव और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया।

आज के मैच-दैनिक भास्कर बनाम पत्रिका सुबह 8.30 बजे से,दैनिक कौसर बनाम जनचर्चा दोपहर 12.00 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles